ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे पर रोक बरकरार, इलाहाबाद हाईकोर्ट 3 अगस्त को सुनाएगा फैसला

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 27, 2023

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है। ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे होगा या नहीं इस मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का 3 अगस्त को फैसला आएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मसाजिद इंतजामिया कमेटी ने हाईकोर्ट में सर्वे पर रोक लगाने की याचिका दायर की थी।

चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने मामले की सुनवाई की। इससे पहले बुधवार को अदालत ने सुनवाई 27 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था। 3 अगस्त तक एएसआई के सर्वे पर रोक जारी रहेगी। बता दें कि, मुस्लिम पक्ष भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सर्वे के खिलाफ है। ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने एएसआई सर्वे के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है।

ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे पर रोक बरकरार, इलाहाबाद हाईकोर्ट 3 अगस्त को सुनाएगा फैसला

मुस्लिम पक्ष के वकील फरमान नकवी ने हाईकोर्ट में एएसआई के हलफनामे का जवाब दाखिल कर दिया है। मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोर्ट में यह कहा गया कि हमें सिर्फ परेशान किया जा रहा है, कम से कम 9 मुकदमे लंबित हैं। बुधवार को हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना था। ASI के अपर निदेशक ने हलफनामा जारी किया। याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे मंदिर की बात काल्पनिक है।