प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, मेरिट के आधार पर होगी नियुक्ति

Akanksha
Published:

प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला करते हुए यह निर्णय लिया है कि अब राज्य सरकार के विभागों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। बल्कि अब नियुक्तियां 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट के आधार पर की जाएगी। राज्य सरकार के इस निर्णय का अनेक कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है ।

राज्य सरकार के इस निर्णय से भृत्य, माली ,कार्यालय सहायक, ड्राइवर जैसे चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। वही इन नियुक्तियों पर लगने वाले आरोपों से भी राज्य सरकार को छुटकारा मिलेगा। नियुक्ति प्रक्रिया में लगने वाले आरोपों के चलते राज्य सरकार वर्षों से चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्तियां करने से बचती आ रही थी । अब रिक्त पदों पर पारदर्शी प्रक्रिया के तहत रिक्त पदों पर नियुक्तियां हो सकेंगी।

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, मेरिट के आधार पर होगी नियुक्ति