श्रीनगर: मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 17, 2020
encounter in srinagar

 

श्रीनगर: जम्मू-काश्मरी की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुठभेड़ श्रीनगर के बटमालू इलाके में चल रही है। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मोर्चे पर हैं और दहशतगर्दों की तलाश जारी है।

मुठभेड़ में एक महिला की मौत हो गई है जिनकी पहचान कौनसर रियाज के रूप में की गई है। वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टमालू पुलिस और सीआरपीएफ टीम को आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि रात करीब 3 बजे इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बल जैसे ही आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।

पिछले कई महीनों से घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशान ऑलआउट छेड़ रखा है। अब तक सैकड़ों आतंकी मारे जा चुके हैं। हांलाकि इस बीच घाटी में गई जगहों पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए हमले भी किए हैं। इन हमलों में सुरक्षों बलों के साथ कई स्थानीय लोगों को जान गंवानी पड़ी।