उज्जैन : कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए है । निरन्तर प्रचार प्रसार के बाद भी कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं एवं मास्क नहीं पहन रहे है । आज 28 जुलाई को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले एवं मास्क नहीं पहनने वाले 228 व्यक्तियों पर विभिन्न कोरोना स्क्वाड द्वारा 28058 का स्पॉट फाइन लगाया गया साथ ही 94 व्यक्तियों को अस्थाई जेल भेजा गया तथा इन्हें भविष्य में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शपथ दिलाई गई ।उक्त जानकारी एडीएम बिदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई ।
देशमध्य प्रदेश

228 लोगों पर 28058 का किया गया स्पॉट फाइन, 94 लोगों को भेजा गया अस्थाई जेल

By Ayushi JainPublished On: July 29, 2020
