स्पाइसजेट का सोनू को धन्यवाद कहने का अनोखा तरीका, आसमान में दिखेगा सोनू का नाम

Rishabh
Published:

मुंबई: साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना ली है, जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे, सोनू सूद के इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद करने वाले रूप को लेकर उन्हें रियल लाइफ हीरो का टैग मिला है। सोनू सूद के जरुरतमंद लोगों के लिए किये गए काम के लिए उनके नाम पर चौराहे, मंदिर बनने के बाद अब आसमान में भी अपने परचम लहराने वाला है।

स्पाइसजेट का सोनू को धन्यवाद कहने का अनोखा तरीका, आसमान में दिखेगा सोनू का नाम
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार एक्टर सोनू सूद के समाज के लिए किए हुए बेहरतीन काम के लिए एयरलाइंस स्‍पाइसजेट सोनू का आभार व्यक्त करने का एक नया तरीका अपनाया है, जिससे अब सोनू का नाम आसमान में भी दिखाई देगा।

सोनू के सराहनीय कार्यो के लिए
लोकल एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट ने सोनू सूद के समाज के लिए काम को धन्यवाद देते हुए कंपनी के स्पाइजेट बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर लगाई है, साथ ही इस कंपनी ने सोनू के तस्वीर के साथ इंग्लिश में एक पंक्ति भी लिखी गई है, ‘ए सैल्यूट टू द सेविअर सोनू सूद’ अर्थात ‘मसीहा सोनू सूद को सलाम’

एयरलाइन्स के धन्यवाद कहने वाले अनोखे तरीके के लिए सोनू सूद ने ट्विटर पर इसका शुक्रिया करते हुए लिखा है कि ‘इसने मुझे अनारक्षित टिकट पर पंजाब के मोगा से मुंबई की यात्रा की याद दिला दी, आज अपने पैरंट्स को और भी मिस कर रहा हूं।” अभी हालही में सोनू सूद ने ट्वीट के कारण वो सुर्खियों में नजर आ रहे थे जिसमे से एक ट्वीट में उन्होंने आमीरो पर तंज कसा था और सबसे बड़े गरीब होने की बात कही थी जिसे काफी लोगों ने पसंद भी किया था।