स्पाइस जेट का फैसला इन राज्यों में शुरू होंगी उड़ानें, जाने किराया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 6, 2020

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन को देखते हुए यात्रियों की मांग बढ़ती जा रही है। जिसके चलते अब विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने महाराष्ट्र के नासिक से दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए सीधी हवाई विमान सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। वही, घरेलू एविएशन में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने के लिए स्पाइस जेट लगातार फ्लाइट्स को लॉन्च कर रही है।

बता दे कि, स्पाइस जेट ने सर्दियों के मौसम को मत्तेनजर रखते हुए उदयपुर और जयपुर से भी नए फ्लाइट्स को लॉन्च किया है। वही अब प्रतिदिन मुंबई-उदयपुर, अहमदाबाद-उदयपुर, चेन्नई-जयपुर और बेंगलुरु-कोलकाता रूट में प्लाइट्स का संचालन किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दे कि, बेंगलुरु-नासिक, दिल्ली-उदयपुर रुट में मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन संचालन करने का ऐलान, जबकि हैदराबाद-नासिक, दिल्ली-नासिक हफ्ते में चार बार उड़ाने भरेगी। वही अगर बात की जाये किराये की तो, हैदराबाद- नासिक के लिए 3160 रुपए और नासिक-हैदराबाद के लिए 3385 रुपए किराया रखा गया है।

बेंगलुरु-नासिक के लिए 3662 रुपए, नासिक-बेंगलुरु के लिए 3561 रुपए, दिल्ली-नासिक के लिए 4060 रुपए और नासिक दिल्ली के लिए शुरुआती यात्रा किराया 4087 रुपए रखने का फैसला किया गया है।