नागपुर में तेज रफ्तार कार ने बच्चे समेत 3 को मारी टक्कर, भीड़ ने की तोड़फोड़

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 25, 2024

Road Accident : महाराष्ट्र के नागपुर में कोतवाली पुलिस सीमा के ज़ेंडा चौक इलाके में शुक्रवार शाम एक बच्चे सहित तीन लोगों को एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद ग़ुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। वहीं घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जो लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में एक महिला, तीन साल का बच्चा, और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

वहीं इस मामले में नागपुर के डीसीपी ने बताया कि पुलिस स्टेशन ज़ेंडा चौक इलाके में रात 8:30 बजे तेजी से आने वाली एक कार ने महिला, उसका बच्चा और एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसके चलते तीनों को गंभीर चोट आई है। मौका रहते नशेड़ी ड्राइवर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ा और पुलिस को घटना के बारें में सूचित किया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाई करना शुरू की। पुलिस के मुताबिक फिलहाल आरोपी ड्राइवरसमेत अन्य तीन युवक को हिरासत में ले लिया गया हैं। जांच के दौरान आरोपी की कार से शराब की बोतल व अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए है।