MP

आप भी जा रहे हैं होली पर घर? तो न ले टेंशन, रेलवे शुरू करने जा रही हैं स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 9, 2025
Special Trains for Holi

Special Trains for Holi : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने होली और गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें विशेष किराए पर उपलब्ध होंगी और निश्चित समय पर चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को छुट्टियों में यात्रा करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले टिकट जरूर बुक करवा लें।

1. हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल

  • ट्रेन संख्या 04726: हडपसर से हिसार के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 10 से 31 मार्च तक हर सोमवार को शाम 5 बजे हडपसर से रवाना होकर मंगलवार रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी।
  • वापसी: ट्रेन संख्या 04725 हिसार से हडपसर के बीच प्रत्येक रविवार को सुबह 5:50 बजे चलकर सोमवार सुबह 10:45 बजे हडपसर पहुंचेगी।

2. उदयपुर-पटना स्पेशल (6 फेरे)

  • ट्रेन संख्या 09651: यह ट्रेन 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को रात 11 बजे उदयपुर से रवाना होगी और गुरुवार रात 3:30 बजे पटना पहुंचेगी।
  • वापसी: ट्रेन संख्या 09652 पटना से उदयपुर के बीच 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 6 बजे पटना से रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

3. उदयपुर-फारबिसगंज स्पेशल (4 फेरे)

  • ट्रेन संख्या 09623: यह ट्रेन 11 से 18 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 4:05 बजे उदयपुर से रवाना होकर गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी।
  • वापसी: ट्रेन संख्या 09624 फारबिसगंज से उदयपुर के बीच 13 से 20 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 9 बजे फारबिसगंज से रवाना होकर शनिवार रात 12:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी।