मंदसौर जहरीली शराब घटना की जांच के लिए दल गठित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 27, 2021

भोपाल : राज्य शासन द्वारा मंदसौर जिले में कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से 6 व्यक्तियों की मृत्यु की घटना के समग्र पहलूओं की जाँच के लिये अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में विशेष जाँच दल गठित किया गया है। जाँच दल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता श्री जी.पी. सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक रेल श्री एम.एस. सिकरवार सदस्य बनाये गये है।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले में हुई घटना को लेकर आज मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक लेकर घटना की विशेष जाँच करने और दोषियों को सख्त सजा दिलवाने के निर्देश दिये थे।