साउथ सुपर स्टार रवि मोहन ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, बोले – यहां आकर आत्मा को मिली शांति

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 5, 2025

दक्षिण भारत के लोकप्रिय फिल्म अभिनेता रवि मोहन बुधवार सुबह मध्य प्रदेश की पवित्र नगरी उज्जैन पहुंचे। वे यहां विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में आयोजित प्रातःकालीन भस्म आरती में शामिल हुए। मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने श्रद्धाभाव से भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया और आरती के दौरान ध्यानमग्न होकर बैठे रहे। आरती के पश्चात उन्होंने मंदिर प्रांगण में भ्रमण कर भव्यता और दिव्यता का अनुभव किया।

महाकाल के चरणों में झुके अभिनेता, बोले – ‘महाकाल खुद बुलाते हैं’



दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए अभिनेता रवि मोहन ने अपने भाव प्रकट किए। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मेरी हिंदी बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मेरा विश्वास और भरोसा महाकाल पर है। वही मुझे यहां लेकर आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उज्जैन की इस पवित्र भूमि पर कदम रखते ही मन को अद्भुत शांति का अनुभव हुआ। यहां आकर मन को सुकून मिला, ऐसा लगा जैसे सारी थकान मिट गई हो, अभिनेता ने कहा। रवि मोहन ने यह भी बताया कि वे पहले से ही महाकाल के भक्त हैं और अवसर मिलते ही उज्जैन आने की इच्छा रखते थे, जो अब पूरी हुई।

मंदिर में विशेष पूजन और सम्मान समारोह

भस्म आरती में शामिल होने के बाद भस्म आरती सहायक प्रभारी प्रवीण शर्मा ने अभिनेता रवि मोहन का मंदिर की परंपरा के अनुसार शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। वहीं, मंदिर के पुजारी आकाश गुरु द्वारा उनके लिए विशेष पूजन-विधि संपन्न कराई गई। इस दौरान अभिनेता ने विधिवत पूजा करते हुए भगवान महाकाल से आशीर्वाद मांगा और देश-प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की।

भक्ति और भावनाओं से भरा माहौल

आरती के समय पूरा महाकाल मंदिर “जय महाकाल” के जयकारों से गूंज उठा। डमरू की ध्वनि और शंखनाद के बीच वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया था। अभिनेता रवि मोहन ने बताया कि भस्म आरती का अनुभव उनके जीवन का एक अविस्मरणीय पल रहेगा। उन्होंने कहा, यहां का माहौल भक्ति से सराबोर है। ऐसा लगता है जैसे स्वयं भगवान शिव अपने भक्तों के बीच उपस्थित हैं। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता का आगमन पूरी तरह सादगीपूर्ण और धार्मिक भाव से हुआ। उन्होंने मंदिर में आम श्रद्धालुओं की तरह दर्शन किए और किसी विशेष प्रोटोकॉल की मांग नहीं की।

भक्तों के बीच उत्साह, फोटो खिंचवाने की लगी होड़

रवि मोहन के मंदिर पहुंचने की खबर मिलते ही श्रद्धालुओं में उत्साह फैल गया। कई लोगों ने उनके साथ फोटो और सेल्फी ली। मंदिर प्रबंधन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिण भारत के इस अभिनेता का भगवान महाकाल के प्रति समर्पण देखकर सभी प्रभावित हुए।

महाकाल से मिली शांति, जल्द फिर आने का जताया संकल्प

दर्शन के बाद रवि मोहन ने कहा कि वे जल्द ही दोबारा उज्जैन लौटेंगे और इस बार अपने परिवार को भी साथ लाएंगे। उन्होंने कहा कि “महाकाल के दर्शन से जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है। यह अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मंदिर से निकलने के बाद उन्होंने उज्जैन शहर के अन्य धार्मिक स्थलों का भी संक्षिप्त दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।