फिर इंदौर के शख्स की मदद के लिए आगे आए सोनू, ब्लैक फंगस के इलाज की मांगी थी मदद

Rishabh
Published:

देश में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है, आज स्थिति यु है कि चारों ओर महामारी के कारण सभी जगह अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है, ऐसे में बहुत से लोग इस दुःख की घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे है, इनमे से सबसे आगे एक्टर सोनू सूद का नाम आता है, और वो लगातार लोगों की मदद भी करते आ रहे है, इसी बीच इस बार सोनू का इंदौर से नाता जुड़ चूका है, सोनू सूद लगातर इंदौर के लोगों की हर तरह से मदद कर रहे है, जब इस दूसरी लहर की शुरुआत हुई थी उस समय भी सोनू ने 10 ऑक्सीजन जनरेटर विधायक संजय शुक्ला की अपील पर इंदौर भेजे, और आज इंदौर से एक शख्स ने कोरोना के बीच आई ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज के लिए सोनू से मदद मांगी है।

फिर इंदौर के शख्स की मदद के लिए आगे आए सोनू, ब्लैक फंगस के इलाज की मांगी थी मदद

दरअसल आज इंदौर के मनीष सिंह नाम के शख्स ने ब्लैक फंगस की बीमारी के इलाज के लिए सोनू सूद से संपर्क किया, जिसके बाद बिना कोई देर कोई सोनू ने तत्काल अपनी टीम के द्वारा उनके पास मदद भी पहुंचाई, सोनू की टीम ने मरीज़ के एडमिसन और दवाएँ का इंतज़ाम किया इतना ही नहीं टीम की और से गोविंद अग्रवाल इस परिवार से लगातार संपर्क में है, इतना ही नहीं इससे पहले भी सोनू ने इंदौर के लोगों की हर तरह से मदद की है, और इंजेक्शन और दवाई उपलब्ध कराइ है।