महू अम्बेडकर युनिवेर्सिटी के तृतीय दीक्षांत समारोह में इंदौर के सोशल वर्कर को किया गया सम्मानित

Rishabh
Published on:

इंदौर: इंदौर के मल्हाराश्रम स्कूल एवं एग्रीकल्चर कालेज के एलुमनाई इंटरनेशनल सोशल वर्कर नीरज राठौर डा. अम्बेडकर युनिवेर्सिटी, महू के तृतीय दीक्षांत समारोह में मास्टर ऑफ़ एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स रिसर्च की उपाधि से सम्मानित किये गए.

राठौर जो की इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स कमीशन, यूरोपियन यूनियन के स्वयंसेवी है तथा अमेरिकन एन.जी.ओ. के लिए भी कार्य कर रहे है, ने अपना रिसर्च वर्क वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डा. अनुपमा रावत के मार्गदर्शन में पूरा किया.

प्रतिभाशाली रिसर्च स्कॉलर राठौर ने अपनी रिसर्च में को-ओपरेटिव बेंकिंग की सर्विस गुणवत्ता को कैसे उत्कृष्ट बनाया जावे इस पर फोकस किया. राठौर का ध्येय है की को-ओपरेटिव बेंकिंग के माध्यम से किसानो को सर्वश्रेष्ठ रूरल बेंकिंग की फेसिलिटी मिलना चाहिए. इस अवसर पर उन्हें अनेक लोगो ने शुभकामनाए दी.