अब तक इन राज्यों ने रद्द की 12वी बोर्ड़ परीक्षा, जल्द ये राज्य कर सकते एलान

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: June 2, 2021
exam

देश में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते बीते दिन मंगलवार को केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसला कर दिया है, जिसके बाद आज कई राज्यों ने भी अपने अपने राज्य में 12 वी की परीक्षा रद्द करने का एलान कर दिया है।


बता दें कि केंद्र सरकार के निर्णय के बाद आज बुधवार को सबसे पहले गुजरात ने और इसके बाद मध्य प्रदेश ने 12 वी बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का एलान किया है और इसी क्रम में उत्तराखंड ने भी राज्य में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा कर दी।

इन राज्यों के अलावा अब UP, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी परीक्षा को रद्द करने का एलान हो सकता है। साथ ही हरियाणा भी एक ऐसा राज्य है जहां भी 12 वी कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया है, अब देखना ये है कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब अन्य राज्य सरकारे क्या फैसला लेने वाली है।