इंदौर जिले में अब तक 33 इंच से अधिक औसत वर्षा की गई दर्ज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 8, 2022

इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 295.4 मिलीमीटर अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 844.4 मिलीमीटर (33 इंच से अधिक) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 549 मिलीमीटर (23 इंच) से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

Read More : Lumpy Skin Disease : राजस्थान में बरपा लम्पी वायरस का कहर, 2726 गायों की मृत्यु, बदबू से पूरा वातावरण दूषित

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1032 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 767 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 820.7 मिलीमीटर, देपालपुर में 911.8 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 690.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 596.5 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 574.4 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 531.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 475.5 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 566.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।