संदिग्ध लायसेंस के चलते अब तक पाकिस्तान के 161 पायलट निलंबित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 21, 2020

नई दिल्ली: पाकिस्तानी पायलटों के लाइसेंस की जाँच और सत्यापन की प्रक्रिया अभी जारी है। देश के उड़ान विभाग ने संदिग्ध लाइसेंस के कारण 68 और पाकिस्तानी पायलटों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही निलंबित पायलटों की संख्या बढ़ कर अब 161 हो चुकी है। खबर के अनुसार, 262 संदिग्ध लाइसेंस में से 28 पायलटों के लाइसेंस पहले ही रद्द किये जा चुके है जबकि 161 पायलटो को निलंबित किया गया है। साथ ही बचे हुए 73 पायलटों का फैसला दो दिनों के अंदर लेने की उम्मीद है। उड़ान विभाग का कहना है कि वह दोहरी जांच के बाद ही फैसले ले रहे हैं।

उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान द्वारा नेशनल असेंबली में 262 पाकिस्तानी पायलटों के लाइसेंस संदिग्ध होने की घोषणा करने के बाद सरकार हवाई यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों पर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक रिपोर्ट पेश करेगी।

साथ ही पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने हाल ही में घोषित किया कि सभी कॉमर्शियल या एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस असली है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पायलेट लाइसेंस वैध रूप से जारी किए गए है और उनमें से कोई भी फर्जी नहीं था।