भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाएगी ‘साइलेंट किलर’ सबमरीन, ये है इसकी खासियत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 10, 2021

भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ने के लिए स्कॉर्पियन क्लास की सबमरीन INS करंज बुधवार को भारतीय नौसेना में शामिल हो गई है. बता दें कि मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में एक कार्यक्रम के दौरान आईएनएस करंज को शामिल किया गया. वहीँ INS करंज साइलेंट किलर के नाम भी काफी मशहूर है और इसे मेक इन इंडिया कैंपेन की बड़ी सफलता भी माना जा रहा है. बता दें कि, जब यह सबमरीन अपने मिशन पर होती है तब यह दुश्मन को अपने होने का एहसास तक नहीं होने देती।

साइज में छोटी होने के बाद भी है सबसे ज्यादा घातक-

जानकारी के अनुसार, इस सबमरीन की लंबाई करीब 70 मीटर है. वहीं इसकी ऊंचाई 12 मीटर है. इस सबमरीन का वजन करीब 1600 टन का है. ये सबमरीन मिसाइल, टॉरपीडो से लैस है, साथ ही समुद्र के भीतर ही माइन्स बिछाकर दुश्मन को तबाह करने का माद्दा रखती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सबमरीन एक डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन है. वहीं ये सबमरीन भले ही साइज में छोटी हो लेकिन यह घातक भी है. क्योंकि छोटा साइज होने के कारण इसे समुद्र के नीचे ढूंढ पाना मुश्किल है, जो दुश्मन के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.