श्री गुरु ग्रंथ लेकर काबुल से भारत पहुंचे सिख, केंद्रीय मंत्री ने इस तरह किया स्वागत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 24, 2021

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अफगानियों के बीच काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, अफगानिस्तान के काबुल से भारतियों को सुरक्षित निकालने जाने का प्रयास लगातार भारत सरकार द्वारा जारी है. हाल ही ख़बरों के अनुसार, भारतीय और अफगानी सिखों-हिंदुओं को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा. खास बात यह है कि विमान में अफगानी सिख अपने साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब भी लेकर आए.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियों को रिसीव किया और सिर पर रखकर एयरपोर्ट से बाहर आए. इस दौरान एयरपोर्ट पर भारत माता की जय, वंदे मातरम का नागे गूंजे. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी दिया.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे भाइयों को अफगानिस्तान से लाने के लिए इन बचाव कार्यों को अंजाम देना संभव बनाया. बाकी लोगों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। हम उनके साथ लगातार संपर्क में हैं.