दो भाइयों के बीच झगड़े में SI की गर्दन में गोली लगने से हुई मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 24, 2021

उत्तर प्रदेश से एक बार फिर पुलिस प्रशासन को लेकर एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक झगड़े को सुलझाने गए सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर हत्या कर दी है। यह मामला उत्तरप्रदेश के आगरा जिले का है जहां दो पक्षों के बीच झगड़े की सुचना मिलने पर SI जब बीच बचाव करने और झगड़ा रोकने के लिए वह पहुंचे तो एक पक्ष ने गोली मारकर हत्या कर दी।

दरअसल आगरा जिले में पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में दो भाईयों के बीच झगड़ा हो रहा है, जिसके बाद तत्पर्ता दिखाते हुए खंदौली में तैनात पुलिस SI प्रशांत ने के कांस्टेबल को लेकर झगड़े को संभालने के लिए वहां पहुंचे तो लड़ रहे पक्ष में से एक ने SI को गोली मार दी, जिससे SI की मौत हो गई।

आगरा के नहर्रा गांव की दिल दहला देने वाली इस घटना में दो दबंगो के बीच झगड़े की वारदात सुलझाने गए SI प्रशांत यादव को झगड़ रहे छोटे भाई ने पुलिस को देखकर गोली चलाई, जिसमे गोली सीधे SI प्रशांत की गर्दन में जा लगी, और गोली लगने से प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई।

देखते ही देखते SI को गोली लगने से हुई मौत का मामला आग की तरह पुरे क्षेत्र में फ़ैल गया, और यह मामला अब सीधे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के पास पहुंच गया है जिसके बाद CM ने मामले पर सज्ञान लिया है। CM योगी ने SI की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है, जिसके अनुसार SI के परिवार को 50 लाख का मुआवज़ा दिया जाएगा, साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है।