श्रीकृष्ण जन्मभूमि: हिंदू पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई, रेवेन्यू सर्वे सहित इन मुद्दों पर बन सकती है बात

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 30, 2024

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के बाद अब काषी और मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला तेज हो गया है। इसी को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई की है। दरअसल, हिंदू पक्ष ने अर्जी दाखिल कर विवादित परिसर का रेवेन्यू सर्वे कराए जाने की मांग की है। इस पर मस्जिद पक्ष ने आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा था।

आपको बता दें इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन कर रहे हैं। वहीं मामले पर हिंदू पक्ष का कहना है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान मस्जिद के नीचे है और वहां कई संकेत हैं, जो स्थापित करते हैं कि मस्जिद एक हिंदू मंदिर था। इसके अलावा मस्जिद के नीचे एक कमल के आकार का स्तंभ और श्शेषनागश् की एक छवि भी मौजूद है, जो हिंदू देवताओं में से एक हैं।

जानकारी के लिए बता दें काशी और मथुरा का विवाद भी कुछ-कुछ अयोध्या की तरह ही है। हिंदुओं की माने तो काशी और मथुरा में औरंगजेब ने मंदिर तुड़वाकर वहां मस्जिद बनवाई थी।औरंगजेब ने काशी में विश्वनाथ मंदिर तुड़वाकर ज्ञानवापी मस्जिद तो वहीं मथुरा का भगवा केशवदेव का मंदिर था तोड़कर शाही ईदगाह मस्जिद बनावा दी थी।

गौरतलब है कि कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति फैसले के खिलाफ मस्जिद पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है, जिसमें आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगी है। इसके कारण कमिश्नर की रूपरेखा अभी तय नहीं की जा सकी है।