तहसीलदार को कारण बताओं सूचना पत्र जारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 27, 2020

इंदौर 27 अक्टूबर, 2020
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की गोपनियता भंग होने तथा लापरवाही पाये जाने पर तहसीलदार जगदीश कुमार वर्मा को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। जवाब नहीं मिलने तथा असंतोषजनक पाये जाने पर इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण वर्गीकरण (नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। 
    बताया गया कि वर्मा की ड्यूटी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं कलस्टर अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। इनके अधीनस्थ क्षेत्र में गत 24 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर डाक मतपत्र के मतांकन किये हुये फोटो वायरल हो गये थे। वर्मा द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर्यवेक्षण  में लापरवाही पाई गयी।