छत्तीसगढ़ में आई वैक्सीन की किल्ल्त, केवल 2 का स्टॉक बाक़ी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 10, 2021

रायपुर: देश में एक ओर कोरोना महामारी फैलती जा रही है और इसके साथ ही देश में वैक्सीन टीकाकरण का कार्य भी जोरों शोरों से जारी है, लेकिन इस बीच कई राज्यों से वैक्सीन की कमी आने की खबरे सामने आई है, जिससे टीकाकरण की रफ़्तार में सुस्ती आ गई है, इसके चलते छत्तीसगढ़ राज्य में भी अब कोविड वैक्सीन की कमी आ गई है और राज्य के CM ने इस बात के लिए केंद्र से अपील भी की है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में वैक्सीन कार्य अछि गति से चल रहा है, लेकिन इसी बीच वैक्सीन की कमी आ गई है जिससे टीकाकरण रुकने की नौबत भी आ सकती है, राज्य सरकार के अनुसार अब छत्तीसगढ़ में केवल 2 दिन के लिए वैक्सीन का स्टॉक बचा है। ऐसे में राज्य के CM भूपेश बघेल ने केंद्र से अपील की है कि- “राज्य को अब तक 35.83 लाख वैक्सीन डोज प्राप्त हुई हैं और फिलहाल 4.83 वैक्सीन डोज का स्टॉक है, जो 2 दिन में समाप्त हो जाएगा।”

आगे उन्होंने वैक्सीन की आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार से अपील के बारे में बताया कि – ‘हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि राज्य को 7 दिनों का स्टॉक मुहैया कराएं, ताकि टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलता रहे।’