MP

आम आदमी को झटका! 1 जून से जेब होगी ढीली, लागू होने जा रहे हैं ये बड़े नियम

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 31, 2024

मई का महीना खत्म हो रहा है और जून शुरू हो रहा है। जून की पहली तारीख से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st june) देखने को मिलेंगे, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता हैं। इनमें LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट नियम तक सब कुछ शामिल है। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 बड़े बदलावों के बारे में…

पहला बदलाव: LPG की कीमतों में…

तेल विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। संशोधित कीमतें 1 जून 2024 को सुबह 6 बजे से जारी हो सकती हैं। हाल ही में जहां 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिले हैं, वहीं 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को इस बार चुनाव से पहले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है।

दूसरा बदलाव: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट
आम आदमी को झटका! 1 जून से जेब होगी ढीली, लागू होने जा रहे हैं ये बड़े नियम

1 जून से होने वाला चौथा बड़ा बदलाव आपके ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा है। दरअसल, 1 जून 2024 से निजी संस्थानों (ड्राइविंग स्कूलों) में भी ड्राइविंग टेस्ट लिया जा सकता है, अब तक ये टेस्ट केवल आरटीओ द्वारा संचालित सरकारी केंद्रों में ही आयोजित किए जाते थे। अब निजी संस्थानों में लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों का भी ड्राइविंग टेस्ट होगा और उन्हें लाइसेंस जारी किया जाएगा।

तीसरा बदलाव: आधार कार्ड फ्री अपडेट

पांचवां बदलाव 14 जून से लागू होगा। दरअसल, UIDAI ने आधार कार्ड के मुफ्त अपडेट की समय सीमा 14 जून तक बढ़ा दी थी और इसे कई बार बढ़ाया जा चुका है, इसलिए अब इसे बढ़ाए जाने की संभावना कम है। ऐसे में अब आप अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आधार केंद्र पर जाएंगे तो आपको प्रति अपडेट 50 रुपये का चार्ज देना होगा।