बिहार : चुनावी रण में कूदी शिवसेना, इतनी सीटों पर दिखाएगी ताकत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 10, 2020

मुंबई : महाराष्ट्र की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में देखी जाने वाली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना बिहार में होने वाले 243 सीटों के विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोकने जा रही है. पार्टी ने इस चुनाव में अपने 50 उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.

शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि, हमारी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में 50 सेटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी. पार्टी ने मिलकर यह कदम उठाया है. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, बिहार में पार्टी की ओर से पार्टी के और महाराष्ट्र के मुखिया उद्धव ठाकरे एवं सरकार में मंत्री एवं उनके बेटे आदित्य ठाकरे स्टार प्रचारक होंगे.

10 नवंबर को तय होगा उम्मीदवारों का भविष्य…

243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में चुनाव 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को कुल 3 चरणों में सम्पन्न होगा. वहीं उम्मीदवारों के भविष्य को तय करने वाले इस चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे. बता दें बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाइटेड(JDU) प्रमुख पार्टियां है. वहीं इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और लोकजनशक्ति पार्टी का नंबर आता है.