सोनिया को शिवराज की चिट्ठी, महिलाओं का अपमान करने वाले कमलनाथ पर लें एक्शन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 19, 2020

इन दिनों मध्यप्रदेश में राजनीती सियासत गरमाई हुई है, इसका प्रमुख कारण कमलनाथ के द्वारा की गई विवादित टिपण्णी है, जिसमे कमलनाथ ने भाजपा की नेता इमरती देवी को “आइटम” कहना बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आपको बता दे कि कमलनाथ के इस भड़काऊ बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि “कमलनाथ को तुरंत सभी पार्टी के पदों से हटा दें और उनके बयान की कड़ी निंदा करें। यदि आप प्रतिक्रिया देने में विफल रहती हैं, तो मैं यह मानने के लिए मजबूर हो जाऊंगा कि आप इसका समर्थन करती हैं।

वहीँ कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में दो घंटे का ‘मौन उपवास’ भी रखा। शिवराज के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इंदौर में मौन धारण कर कमलनाथ के बयान के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर शब्दों का अनर्थ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके जरिए दुष्प्रचार किया जा रहा है। कमलनाथ ने रविवार रात में जारी एक बयान में कहा है कि अभी चुनाव में 15 दिन बचे हैं और शब्दों के अर्थ बदल कर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है।