बिग बी की अपील पर शिवराज सरकार का एक्शन, जवान की पत्नी का मंदसौर हुआ ट्रांसफर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 19, 2021

मुंबई। देश का सबसे चाहिता टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ ने एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक कांस्टेबल के तबादले को लेकर अपील की थी। अमिताभ बच्चन ने KBC शो के माध्यम से कहा था कि पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना। क्या जाता है आपका?
इसी कड़ी में अब बता दे कि, केबीसी में 25 लाख जितने वाले मंदसौर के जवान की पत्नी का ग्वालियर से मंदसौर ट्रांसफर हो गया है। केबीसी के एक एपिसोड के सवाल-जबाव के दौरान अमिताभ बच्चन ने परिवार के बारे में पूछा तो कंटेस्टेंट विवेक का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने अपने दिल का हाल सुनाते हुए कहा कि, “मैं और पत्नी एक ही विभाग में हैं, लेकिन पत्नी ग्वालियर और मैं मंदसौर में पदस्थ हूं। कुछ कारणों से हमारी पोस्टिंग एक जगह नहीं हो सकती है।”


वही, कार्यक्रम में पत्नी ने भी वीडियो में अपनी दर्द बया किया। जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और शिवराज सरकार से अपने अंदाज में उनके तबादले की अपील की। उन्होंने कहा कि, पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना। क्या जाता है आपका? जिसके बाद अब अमिताभ बच्चन इस सिफारिश पर मंदसौर के जवान की पत्नी का ग्वालियर से मंदसौर ट्रांसफर हो गया है।

बिग बी की अपील पर शिवराज सरकार का एक्शन, जवान की पत्नी का मंदसौर हुआ ट्रांसफर