जनसंपर्क अधिकारियों के साथ शिवराज ने निवास परिसर में लगाया वट का पौधा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 26, 2021

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास उद्यान में वट का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, जनसंपर्क संचालक श्री आशुतोष प्रताप सिंह, श्री लोकेन्द्र पाराशर और जनसंपर्क प्रेस प्रकोष्ठ के अमले के साथ यह पौधा लगाया। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

पत्रकारों ने सौंपा था वट का पौधा
पत्रकार प्रतिनिधि-मंडल ने कल मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर राज्य शासन द्वारा पत्रकार कल्याण की दिशा में लिए गए निर्णय और पत्रकार हित में लागू योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया था। मुख्यमंत्री की पहल से पत्रकार-कल्याण कार्यों के लिए धन्यवाद स्वरूप उन्हें भेंट किया गया वट का पौधा आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में लगाया गया।