जल्द उद्यम क्रांति योजना लाने की तैयारी में शिवराज सरकार, युवाओं को मिलेगा पैसा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 17, 2021
MP News

एमपी सरकार जल्दी ही 12वीं पास 18 साल से 40 साल के युवाओं के लिए उद्यम क्रांति योजना (Udyam kranti yojana) लाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इसके प्रस्ताव पर आज शिवराज कैबिनेट की बैठक (Shivraj cabinet meeting) में मुहर लग सकती है। ये नई योजना सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ला रही है।

इस योजना के तहत 12वीं पास 18 साल से 40 साल के युवाओं को 1 लाख से 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इसके अलावा मेन्युफेक्चरिंग का काम करने वाले युवाओं को सरकार लोन की गारंटी और 1 लाख से 50 लाख तक लोन पर 3 फीसदी ब्याज की सब्सिडी देगी।

ये भी पढ़े – Indore News : अंतिम यात्रा में शामिल होने आए लोग श्मशान घाट में ही खेलने लगे जुआ, गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, जो युवा सर्विस प्रोवाइडर जैसे- कम्प्यूटर सेंटर, कियोस्क आदि का काम करने चाहते है उन्हें भी सरकार 1 लाख से 25 लाख तक लोन देगी। लेकिन इस पर सरकार 3 फीसदी ब्याज की सब्सिडी देगी। बताया जा रहा है कि MSME विभाग ने सीएम उद्यम क्रांति योजना का खाका तैयार कर लिया है। इसको लेकर MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया है कि अब हर साल लाखों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।