हाथरस केस : क्या कंगना के मुंह में दही जम गया ? प्रियंका ने जमकर निकालीं एक्ट्रेस पर भड़ास

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 3, 2020

मुंबई : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश स्वाभाविक है. वहीं इस मामले पर सियासी बयान बाजियां भी ख़ूब हो रही है. हर कोई इस मामले में अपने-अपने ढंग से अपनी बात रख रहा है. इसी कड़ी में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अपनी बात रखी है. हालांकि उन्होंने इस केस के बीच में बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को भी घसीटा है.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हाथरस मामले को लेकर एक ट्वीट किया है. चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ”दिन रात मुंबई पुलिस को कोसने के लिए जिनको Y+ security से नवाज़ा गया, जो ‘महिलाओं’ की ‘बुलंद आवाज़’ बनकर, मुख्यमंत्री और राज्य के बारे में आपत्तिजनक बयानबाज़ी कर रहीं थी, मीडिया की चहिति थी, उनके मुँह में दही जम गया है क्या? उनका कोई ट्वीट भी नहीं दिख रहा हाथरस के मुद्दे पर.”

बता दें कि हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाली बॉलीवुड की ख़ूबसूरत और दमदार अदाकारा कंगना रनौत ने इस मामले में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है. जबकि इस केस में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, अभिनेता फरहान अख़्तर, हुमा कुरैशी और स्वरा भास्कर जैसे कई कलाकारों ने टिप्पणी कर दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की बात कही है.