बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत पहुंची शेख हसीना, हिंडन एयरबेस पर उतरा विमान

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 5, 2024

बांग्लादेश में उग्र हिंसा के रूप लेने के बाद प्रधानमंत्री आवास में प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया। पीएम शेख हसीना हालात को देखते हुए पद से स्तीफा देकर देश को छोड़ दिया। इस बीच रवाना होकर भारत पहुंच चुकीं है। उनका विमान शाम 5 36 बजे हिंडन एयरबेस पर लैंड किया. एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने शेख हसीना को रिसीव किया है।

विमान को भारतीय वायु सेना के C-17 और C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद में लैंडिंग तक विमान की गतिविधियों पर भारतीय वायु सेना द्वारा नजर रखी गई थी।