शरद पवार छोड़ेंगे NCP अध्यक्ष पद, छाती पीट-पीट कर रो पड़े समर्थक

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने आज इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। इस बात की पुष्टि खुद शरद पवार ने की है। शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं। शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही जयंत पाटिल भावुक हो गए। उन्होंने रोते हुए कहा कि शरद पवार को ऐसे इस्तीफे का ऐलान नहीं करना चाहिए।

जयंत पाटिल ने कहा कि आपको पार्टी में बना रहना चाहिए। बता दें कि, शरद पवार ने अभी पद छोड़ने की वजह नहीं बताई है। यह भी जान लें कि, राकांपा महाराष्ट्र के महा-विकास अघाड़ी गठबंधन में सहयोगी है। शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर 1999 में एनसीपी बनाई थी। शरद पवार ने कहा कि मैं एनसीपी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान करता हूं। अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं है।

Also Read – CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, लाखों कर्मचारियों को मिलेगा इसका लाभ, वेतन में हुई वृद्धि

शरद पवार छोड़ेंगे NCP अध्यक्ष पद, छाती पीट-पीट कर रो पड़े समर्थक

शरद पवार के इस ऐलान के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर पवार यह पद किसे सौंपने जा रहे हैं। शरद पवार ने ये ऐलान ऐसे वक्त पर किया है, जब पिछले दिनों ही एनसीपी में फूट की खबरें सामने आई थीं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, दरअसल, राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार भी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखे जाते हैं।