शंकर लालवानी ने भाजपा कार्यकर्ता में मनाई भाईदूज, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों में चर्चा

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी की सरलता उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। भाईदूज के मौके पर बाणगंगा क्षेत्र की एक साधारण भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंचकर उन्होंने भाईदूज मनाई और कार्यकर्ता बहन को गिफ्ट दिए। सांसद के इस कदम की भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों में काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया है।

सांसद बनने के बाद से लालवानी ने अपना कद लगातार बढ़ाया है। भाजपा का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी सांसद तक सहजता से अपनी बात पहुंचा सकता है और यही बात सांसद को बाकी नेताओं से अलग करती है।

सांसद लालवानी शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी बेहद लोकप्रिय है और इसकी वजह उनका व्यवहार है। हाल ही में हुए सांवेर विधानसभा उपचुनाव में भी सांसद ने हर एक गांव का दौरा किया और उनकी लोकप्रियता स्पष्ट नज़र आई।

शंकर लालवानी ने भाजपा कार्यकर्ता में मनाई भाईदूज, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों में चर्चा

शंकर लालवानी ने भाजपा कार्यकर्ता में मनाई भाईदूज, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों में चर्चा

सांसद लालवानी इन लोगों में से है जो बोलने में कम और करने में ज़्यादा विश्वास करते हैं। सांसद ने कोरोना के शुरुआती दौर में पूरी सक्रियता के साथ जिस तरह से शहर को संभाला उसके चर्चे ऊपर तक है और लालवानी को देश के सबसे सक्रिय सांसद का खिताब भी मिल चुका है। अब लालवानी ने किसी बड़े नाम या बड़े परिवार की जगह जिस तरह से एक साधारण कार्यकर्ता के घर एक सामान्य ढंग से भाईदूज मनाई और भोजन किया, इसका भी मैसेज कार्यकर्ताओं में बेहद पोजीटिव गया है। सांसद लालवानी दूसरे नेताओं के मुकाबले लगातार अपनी लाइन लंबी करते जा रहे हैं।