कर्नाटक में छात्रा से शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल होने पर आरोपी अरेस्ट, सीएम बोले- नहीं होगी कोई ढील

Author Picture
By Saurabh SharmaPublished On: July 10, 2025

बेंगलुरु से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है जहाँ सोशल मीडिया पर एक छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 26 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने यह वीडियो बिना लड़की की जानकारी और अनुमति के रिकॉर्ड किया था और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।


होटल मैनेजमेंट का छात्र निकला आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के केआर पुरम इलाके का रहने वाला है और होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुका है। बनशंकरी पुलिस थाने में एक छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि किसी ने बिना उसकी अनुमति के उसका निजी वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वीडियो वायरल होते ही छात्रा को किया जाने लगा परेशान

पुलिस उपायुक्त लोकेश जगलासर ने जानकारी दी कि यह वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया। इससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी इस समय पुलिस की हिरासत में है और जांच जारी है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का सख्त संदेश: अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा

इस घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी गहरी चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे इस तरह के अपराधों को सरकार गंभीरता से ले रही है और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “अगर महिलाएं बिना डर के बाहर नहीं निकल सकतीं, तो हमें सोचना होगा कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है। ये घटनाएं न सिर्फ अपराध हैं, बल्कि समाज के मूल्यों के खिलाफ भी हैं।” मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है और उनकी सुरक्षा व सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

नागरिकों से अपील: साइबर क्राइम की करें तुरंत रिपोर्ट

सीएम सिद्धारमैया ने आम जनता से भी अपील की कि अगर उन्हें सोशल मीडिया पर कोई अश्लील वीडियो या आपत्तिजनक कंटेंट दिखाई दे, तो वे तुरंत साइबर क्राइम सेल को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा, “आइए मिलकर एक ऐसा कर्नाटक बनाएं, जहां हर महिला सुरक्षित, सम्मानित और स्वतंत्र महसूस करे।”