नहीं रहे महाभारत के “शकुनी मामा”, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांसे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 5, 2023

Gufi Paintal Passed Away: छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले गूफी पेंटल अब हमारे बीच नहीं रहे। बता दें कि, लंबी बीमारी के बाद उन्होंने 78 साल की उम्र में आज अंतिम सांसे ली। अभिनेता के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।

बॉलीवुड फिल्मों से लेकर महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाते हुए उन्होंने बड़ी लोकप्रियता हासिल की उन्हें उनके नाम से ज्यादा शकुनी मामा के किरदार के नाम से जाना जाता था। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1975 में करने के बाद से आज तक उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया।

Also Read: Skin Care Tips : पैर के तलवे में इस चीज को लगाने से आता है चेहरे पर निखार, ऐसे करें इस्तेमाल

इतना ही नहीं उन्होंने कई टेलीविजन सीरियल में भी काम किया। लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें लोकप्रियता शकुनी मामा के किरदार से मिली। अभिनेता के निधन की खबर सामने आने के बाद से इंडस्ट्री से जुड़े तमाम दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।