शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अजय देवगन और आर माधवन की जोड़ी ने तोड़ा ‘दृश्यम’ का रिकॉर्ड

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 15, 2024

Shaitaan Box Office Collection Day 6: अजय देवगन और आर माधवन अभिनीत एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 8 मार्च, 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और 6 दिनों में ही इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

बता दें कि, अजय देवगन ने ‘शैतान’ से 6 दिनों में अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘शैतान’ की कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 18.75 करोड़, तीसरे दिन 20.5 करोड़, चौथे दिन 7.25 करोड़, पांचवें दिन 6.5 करोड़ और छठे दिन 6.25 करोड़ रुपए कमाए।

इसी के साथ देखा जाए तो फिल्म 6 दिनों में 74 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। इतना ही नहीं अभी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ‘शैतान’ ने अजय देवगन की 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 67.13 करोड़ रुपए था।

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘शैतान’ ने शानदार प्रदर्शन किया है और 6 दिनों में 96 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है।