400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई शाहरुख खान की जवान, फ्लाइंग किस कर फैंस का किया अभिवादन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 17, 2023

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर आगे सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ने अब तक 400 करोड रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म जवान के सिनेमा घर में रिलीज होने के बाद से ही लोगों के बीच में फिल्म देखने को लेकर एक अलग ही जुनून देखा गया है। रिलीज होने के बाद फिल्म में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।


जवान ने ग़दर 2 को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फिल्म सक्सेस के बाद से ही शाहरुख खान खूबसूरत या बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों का अभिवादन किया है और अपने घर मन्नत की बालकनी से सभी को फ्लाइंग किस करते हुए नजर आए इस दौरान की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकार भी नजर आए जिसमें अभिनेत्री नयनतारा और विजय थलपति भी शामिल है। इस फिल्म को लेकर जब एटली से पिंकविला द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह फिल्म पूर्ण रूप से शाहरुख खान के लिए बनी है और जिस तरह से उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग की है। उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है।