सीरम के CEO अदार पूनावाला ने भी लगवाई कोविशील्ड, ट्वीट कर कहीं ये बात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 16, 2021

नई दिल्ली। आज पूरे देश में कोरोना टीकाकरण का महाभियान की शुरुआत हो गई है। वही बात की जाये राष्ट्रीय राजधानी की तो दिल्ली में 81 केंद्रों पर कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया गया है। इस टीकाकरण महाभियान के तहत पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मचारी, फ्रंट लाइन कोविड योद्धा जैसे सफाई कर्मी, पुलिस के जवानों को टीका लगाया जाएगा।

इसी के चलते सीरम इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने भी कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि, “मैं दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान को लॉन्च करने में बड़ी सफलता मिलने की कामना करता हूं। यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि कोविशील्ड इस ऐतिहासिक प्रयास का हिस्सा है और इसकी सुरक्षा और प्रभावकारिता का समर्थन करने के लिए मैं खुद टीका लगवा रहा हूं।”

https://twitter.com/adarpoonawalla/status/1350338040321851392?s=20