Seoni Earthquake : एक बार फिर हिली सिवनी की धरती, 3.6 रियेक्टर स्केल से आया भूकंप

Ayushi
Published:

जिला मुख्यालय सहित नागपुर रोड स्थित इलाके में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि सुबह 11.49 बजे रियेक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका दर्ज किया गया है। इससे पहले 21 सितंबर को भी 2.1 रियेक्टर स्केल का भूकंप दर्ज हुआ था। आज आए भूकंप के झटके से शहरवासी दहशत में आ गए। लेकिन इससे किसी को भी जान माल की हानि नहीं हुई है। सिस्मोलाजी विभाग की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नागपुर से 106 किलोमीटर दूर सिवनी पास करीब 5 किलोमीटर गहराई में दर्ज हुआ है।

पिछले सप्‍ताह भी आए थे झटके –

जानकारी के मुताबिक, मुख्यालय से लगे डूंडासिवनी, छिड़िया व पलारी व आसपास के गांवों में एक बार फिर बीते एक पखवाड़े से भूकंप जैसे हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर इन क्षेत्रों के लोगों में दहशत बढ़ गई है। पिछले साल भी सैकड़ों बार भूकंप जैसे तेज झटके महसूस किए गए थे। साथ ही पांच बार भूकंप रियेक्टर स्केल पर दर्ज किया गया था। भू विज्ञानी शहर से लगे चूना भट्टी व आसपास के क्षेत्र में जमीन के नीचे नई प्लेट्स बनने और ज्यादा बारिश के कारण कंपन होने की संभावना जता रहे हैं।