CG Breaking : कांग्रेस को बड़ा झटका! वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 21, 2023

CG Breaking : छत्तीसगढ़ से एक वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा इस साल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सत्यनारायण के इस फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि इस बार वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

वहीं दूसरी ओर यह खबर सामने आ रही है कि पंकज शर्मा ग्रामीण विधानसभा से दावेदारी करते हुए आज ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देंगे। बता दे कि पंकज शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस से 7 बार के विधायक हैं। लेकिन इस वर्ष के विधानसभा चुनाव न लड़ने का विधायक सत्यनारायण ने फैसला ले लिया है, जिससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है।

खबर अपडेट की जा रही है.