MP : भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश सारंग का मुंबई में निधन, अटल जी-आडवाणी के साथ किया था काम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 14, 2020

भोपाल : देश-दुनिया जहां दिवाली के रंग में डूबी हुई है, तो वहीं मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के लिए इस दौरान एक बहुत ही बुरी ख़बर सामने आई है, मध्यप्रदेश भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक और पूर्व सांसद कैलाश सारंग का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है. वे बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. आख़िरकार आज वे जिंदगी की ज़ंग हार गए.

समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि, ”मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सारंग का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनका अस्पताल में उम्र से संबंधित बीमारी के लिए इलाज चल रहा था.”

अटल जी-आडवाणी के साथ किया था काम…

वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग मध्यप्रदेश के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के साथ भी काम कर चुके हैं. एक समय सारंग अटल जी और आडवाणी की टीम का हिस्सा हुआ करते थे.

लगातार होते रहे हैं बीमार…

कैलाश सारंग मुंबई से पहले भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती थे, उन्हें यहां सितंबर में भर्ती कराया आगया था. हालांकि यहां से तबीयत ज़्यादा खराब होने के चलते उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई में भर्ती किया गया. बता दें कि अधिक उम्र के चलते वे अक्सर बीमार रहा करते थे. इससे पहले 2019 में उनकी तबीयत ख़राब हुई थी, तब उन्हें राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इससे दो साल पहले तबीयत खराब होने पर भाजपा नेता को हेलीकॉप्टर की मदद से दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था.