इंदौर : यहां खुल्लम-खुल्ला आतंक मचाते हैं सब्जी वाले, निगम का अमला देखते ही फेंकने लगते हैं सब्जियां

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 17, 2020

इंदौर : यह नजारा है इंदौर में लाल बाग के सामने अवैध रूप से लग रही सब्जी मंडी का। रोज शाम इस अवैध मंडी के कारण कलेक्टोरेट से लेकर महू नाका के बीच दसियों बार ट्रैफिक जाम होता है। यहां सब्जी की दुकानें लगाने वालों का आतंक इतना है कि जब भी नगर निगम का अमला इन्हें हटाने पहुंचता है यह खुद ही सब्जी फेंकने लग जाते हैं।

ऐसा ही एक नजारा आज भी देखने को मिला और हालात ऐसे बनाए गए मानो सब्जी बेचने वालों पर प्रशासन और नगर निगम ज्यादती कर रहा है लेकिन जब लोग हकीकत से वाकिफ हुए तो उन्होंने निगम के अमले से कहा इनके कारण हम रोज परेशान होते हैं इन्हें तो हटा ही दीजिए। कुछ इसी तरह के हालात रोज शाम अवैध सब्जी मंडी के कारण राजीव गांधी चौराहा से लेकर कैसरबाग ब्रिज तक भी निर्मित होते हैं और इसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित होता है।