छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने किया 8 नक्सलियों को ढ़ेर, इस साल अब तक मारे जा चुके हैं 113 माओवादी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 24, 2024

छत्तीसगढ के नारायणपुर जिले के पास एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा सात नक्सली को मार गिराए जाने के एक दिन बाद, शुक्रवार सुबह नारायणपुर-बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने आठ नक्सली सहित मुठभेड़ में एक और संदिग्ध को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक टीम गुरुवार के नक्सल विरोधी अभियान के बाद लौट रही थी। एसटीएफ के जवान सुरक्षा बलों के उस संयुक्त दस्ते का हिस्सा थे, जिसने बीजापुर-नारायणपुर के साथ पल्लेवाया- हंदावाड़ा इलाके में मुठभेड़ में सात नक्सलीयाों को मार गिराया था।

‘इस वर्ष मारें जा चुके है कुल 113 विद्रोहियों’

मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि STF कर्मी अपने बेस पर लौट रहे थे, तभी नक्सलीयाों ने उनके गश्ती वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया। 21 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन में कुल मिलाकर आठ नक्सलीय मारे गए हैं। नवीनतम घटना के साथ, इस वर्ष राज्य में सुरक्षा बलों के अलग-अलग मुठभेड़ों में कथित विद्रोहियों की मौत की कुल संख्या 113 हो गई है।