24 अक्टूबर को सिंधिया का दौरा, इन जिलों में करेंगे चुनाव प्रचार

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 24, 2021
jyotiraditya scindia

भोपाल : केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 24 को नेपानगर, बुरहानपुर एवं 25 अक्टूबर को खण्डवा एवं जोबट में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। सिंधिया 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे नेपानगर विधानसभा के खकनार मंडल के डोईफोडिया में सभा, दोपहर 2 बजे नावरा एवं शाम 4 बजे बुरहानपुर विधानसभा के शाहपुर में सभा को संबोधित करेंगे। सिंधिया शाम 5 बजे शाहपुर से इंदौर प्रस्थान करेंगे।


सिंधिया 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे खण्डवा विधानसभा के नगर निगम प्रांगण में जनसभा एवं दोपहर 2.30 बजे जोबट विधानसभा के अंबुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे। सिंधिया शाम 6 बजे अंबुआ से इंदौर पहुंचकर नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

लोकेन्द्र पाराशर