ग्वालियर-श्योपुर रेलखंड की बजट बाधा दूर करने के लिए सिंधिया का रेल मंत्री को पत्र

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 19, 2021
jyotiraditya scindia rss headquater

ग्वालियर : सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि ग्वालियर-श्योपुर रेलखंड जो कि पूर्व में नैरोगेज रेल खंड था,  को ब्राडगेज के रूप में परिवर्तित करने की स्वीकृति रेल मंत्रालय से हुई थी, जिसका टेंडर भी हो चुका है।

उक्त प्रोजेक्ट लगभग 3 हज़ार करोड़ की लागत का है, लेकिन पिछले रेल बजट  में मात्र 25 करोड रुपये जारी होने से कार्य सम्पादित नही हो पा रहा है। कोरोना काल एवं इस रेल खंड पर गैज़ परिवर्तन का कार्य होने के कारण मार्च 2020 से यात्री ट्रेन का संचालन भी बंद है। ये रेलखंड ग्वालियर, मुरेना एवं श्योपुर जिले के लाखों लोगों के लिए जीवन रेखा के समान है। ट्रैन संचालन बन्द होने से यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्वालियर-श्योपुर रेलखंड की बजट बाधा दूर करने के लिए सिंधिया का रेल मंत्री को पत्र2021- 22 में रेलवे को ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज रेल प्रोजेक्ट के तहत रायरू से सबलगढ़ तक मिट्टी का ट्रैक तैयार कराना था। इसके साथ ही 10 बड़े पुल एवं 112 छोटे पुलों का निर्माण भी प्रस्तावित है, उक्त रेल खंड पर 24 नए स्टेशनों का निर्माण भी होना है।

श्री सिंधिया ने रेल मंत्री को अवगत कराया है कि बजट की कमी के कारण  उक्त कार्य द्रुत गति से  सम्पन्न होना सम्भव नही हो पा रहा है। इसलिए आपसे आग्रह है कि गैज़ परिवर्तन के लिए ज़रूरी बजट की स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट कीजिये, ताकि उक्त रेल खंड पर तेजी से कार्य पूरा हो सके और यात्री ट्रेनों का संचालन पुनः प्रारम्भ हो सके। जिसका लाभ लाखों यात्रियों को मिल सकेगा। श्री सिंधिया ने आश की है कि रेल मंत्री जी पर्याप्त बजट की स्वीकृति प्रदान करके अनुग्रहीत करेंगे।