Schools reopen: दिल्ली में भी आज से खुले छात्रों के लिए स्कूल, डीडीएमए ने कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 9, 2021

आज से दिल्ली में भी 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिया जा चुका हैं। लेकिन अभी भी यहां पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से ही करवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्कूल खोलने से अब एडमिशन प्रक्रियां शुरू की जा सकेगी साथ ही काउंसलिंग और प्रैक्टिकल काम शुरू किये जाएंगे। इस बात की जानकारी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है।

बता दे, इसको लेकर डीडीएमए ने कहा है कि नौ अगस्त से दिल्ली में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आंशिक रूप से स्कूल खुलेंगे। छात्र बोर्ड परीक्षा से संबंधित परामर्श / मार्गदर्शन और व्यावहारिक गतिविधियों सहित प्रवेश संबंधी कार्यों के लिए अपने स्कूल जा कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दो दिन पहले ही अधिकारियों को एक एक्सपर्ट समिति गठित करने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि यह समिति एक विस्तृत योजना तैयार करेगी, जिसके आधार पर यहां स्कूल खोले जाएंगे।

फिर बाद में उन्होंने यह फैसला किया कि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को फिर से खोलने में अब कोई नुकसान नहीं है। बता दे, बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह निर्देश जारी किया गया। ऐसे में इस बैठक में सीएम केजरीवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल थे।