School Holidays News स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित आदेश जारी

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 30, 2023

अप्रैल का महीना खत्म होने के साथ ही सभी बच्चों का एक साल का इंतजार भी खत्म हो जाता है। जी हाँ, क्योंकि मई के शुरू होते ही प्रशासन द्वारा गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान हो जाता है। तो इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि इस बार कब से और कितने दिन स्कूल की छुट्टी रहेंगी।

स्थानीय परीक्षाओं की समाप्ति के बाद में वार्षिक परीक्षा के लिए परिणाम 2 मई को सभी प्राइवेट स्कूलों में विद्यालय स्तर पर जारी किया जाएगा। जिसके बाद सभी बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां कर दिया जाती है। हालांकि इस बार बोर्ड का रिजल्ट लेट आने की संभावना है। बता दें, बीतें दिनों प्रशासन द्वारा मध्य प्रदेश छुट्टी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने बीते दिन ही आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियां लगभग 17 मई से लेकर 23 जून 2023 तक रहेगी।

School Holidays News स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित आदेश जारी

Also Read : इन सीढ़ियों ने लोगों को डाला मुसीबत में, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये हैरान करने वाला वीडियो

इस बार वार्षिक परीक्षा का परिणाम जो विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई है 2 मई को जारी किया जाएगा। जिसके बाद 16 मई 2023 को शैक्षणिक सत्र समाप्त होगा इसमें अंतिम कार्य दिवस होगा। जिसके बाद 17 मई से इस साल की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएगी यह छुट्टियां लगभग 23 जून तक चलेगी। खास बात यह है कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी शिक्षा विभाग ने स्कूलों में साल 2023-24 की छुट्टियां घोषित कर दी है, जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है।