School Holiday : 12वीं तक के छात्रों की हुई मौज, गर्मी से मिलेगी राहत, लगभग 51 दिन बंद रहेंगे स्कूल

अवकाश कैलेंडर के तहत लगभग 15 दिन तक बच्चों को त्यौहार की छुट्टी का लाभ दिया जाएगा। ऐसी में साल 2025 में लगभग 10 से 15 दिन तक उनकी छुट्टी रहने वाली है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

School Holiday : स्कूल छात्रों की बड़ी खबर है। स्कूलों में समर वेकेशन के तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूलों के शिक्षा निदेशालय द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र 2025 26 के कैलेंडर जारी कर दिए गए हैं। जिसमें गर्मी की छुट्टी के अलावा सर्दी की छुट्टी का भी ऐलान किया गया है।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार गर्मी की छुट्टी 11 मई से शुरू होकर 23 जून तक चलने वाली है। 51 दिन तक गर्मी की छुट्टी रहने वाली है। जिससे छात्रों को गर्मी से राहत मिलेगी।

51 दिन तक गर्मी की छुट्टी

इस दौरान छात्र ने केवल परिवार के साथ समय बिता सकेंगे बल्कि ट्रैवल को अपनी हॉबी बनाकर इसे और डेवलप कर सकेंगे। वहीं शिक्षकों के लिए 28 जून से 30 जून तक स्कूल में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक छुट्टी 

अन्य छुट्टियों की बात करें तो 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक छुट्टी की घोषणा की गई है। त्योहारी छुट्टी का लाभ बच्चों को मिलेगा। साथ ही 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक छात्रों को विंटर ब्रेक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्राथमिक स्तर पर नियमित रूप से कक्षा में खेलों को शामिल किए जाने के निर्देश दिए गए है। हर एक महीने के अंत में छात्र के मासिक मूल्यांकन किए जाएंगे। अवकाश कैलेंडर के तहत लगभग 15 दिन तक बच्चों को त्यौहार की छुट्टी का लाभ दिया जाएगा। ऐसी में साल 2025 में लगभग 10 से 15 दिन तक उनकी छुट्टी रहने वाली है। बकरीद, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, ईद, दशहरा, गाँधी जयंती, वाल्मीकि जयंती आदि पर छुट्टी घोषित की गई है।