MP

School Holiday 2025 : छात्रों की मौज, अप्रैल में इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, लिस्ट जारी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: March 20, 2025
School Holiday 2025

School Holiday 2025 : राज्य सरकार द्वारा अप्रैल महीने में पढ़ने वाले त्योहारों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी गई है। दरअसल अप्रैल का महीना त्योहार से भरा हुआ है। इसके साथ ही रविवार और शनिवार की छुट्टी मिलकर छात्रों को कई दिनों तक स्कूल में छुट्टी का लाभ मिलेगा। त्योहार पर स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर और बैंकों में अवकाश रहते हैं।

ऐसे में अप्रैल महीने में कई दिनों तक बैंक में छुट्टी रहनेवाली है। रामनवमी के पावन पर्व से इस महीने में अवकाश की शुरुआत होगी। महावीर जयंती महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती सहित अंबेडकर जयंती जैसे प्रमुख छुट्टियां रहने वाली है। जिससे छात्रों नौकरी और व्यापारी वर्ग को राहत मिलने वाली है।

School Holiday 2025 : छात्रों की मौज, अप्रैल में इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, लिस्ट जारी

स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद

कई लोग इन छुट्टियां का उपयोग घूमने फिरने में परिवार के साथ समय बिताने के लिए कर सकते हैं। कई राज्यों में अप्रैल 2025 महीने में सार्वजनिक अवकाश के कारण भी छुट्टियां बढ़ने वाली है। स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 6 अप्रैल 2025 रविवार को रामनवमी पर अवकाश रहेगा। रामनवमी हिंदू धर्म का प्रमुख त्यौहार है। इसके लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। कई राज्यों में स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

सार्वजनिक अवकाश घोषित

10 अप्रैल को महावीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिसके कारण 10 अप्रैल को स्कूल कॉलेज में छुट्टी की घोषणा की गई है। 11 अप्रैल शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती है। जिसके कारण देश भर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।14 अप्रैल सोमवार को भीमराव अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

18 अप्रैल पर गुड फ्राइडे के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं 29 अप्रैल को परशुराम जयंती पर राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा अप्रैल महीने में चार रविवार सहित पांच शनिवार की छुट्टी भी रहने वाली है। ऐसे में अप्रैल महीने में राजस्थान में बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। कई सार्वजनिक अवकाश सहित स्थानीय अवकाश और शनिवार रविवार की छुट्टी से करीब  12 से15 दिनों तक स्कूल में छुट्टी रहने वाली है।