मध्यप्रदेश में इस दिन शुरू होगा ‘स्कूल चले हम अभियान’, मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे शुभारंभ

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 13, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत 17 जुलाई से करने जा रही है। इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे जन आंदोलन में बदलने वाले हैं। इस अभियान के तहत 19 जुलाई तक प्रदेश के समस्त शासकीय शालाओं में जन समुदाय की सहभागिता में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बता दें कि यह राज्य स्त्री कार्यक्रम शाजापुर जिले के गुलाना में नवनिर्मित सीएम राइज विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री 42 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए पहले सीएम राइस स्कूल भवन का लोकार्पण भी करेंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं । कार्यक्रम दिवस पर सभी शालाओं में एसएमडीसी एसएमसी की विशेष बैठक एवं अभिभावक शिक्षक बैठकर आयोजित करेंगे। इसमें शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधि गण को आमंत्रित करेंगे।

स्कूल चले हम अभियान के तहत 17 से 19 जुलाई तक सभी शासकीय विद्यालयों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।जिसमें विद्यार्थियों को समाज के विविध क्षेत्रों से प्रसिद्ध प्रभावशाली एवं प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों से मिलकर अपने अनुभवों को भी साझा करेंगे।

इस कार्यक्रम में अन्य व्यक्ति भी प्रेरक के रूप में 4:00 बजे तक आ सकते हैं इसके लिए https://www.educationportal.mp.gov.in/mpsch/ पर जाना होगा। इसके लिए आपको एक दिवस और एक साला का चयन भी करना होगा। कलेक्टर द्वारा जिले के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के समस्त अधिकारियों को 17 जुलाई तक पीरियड अध्यापन कराने के लिए शाला आवंटित की जाएगी। वहीं विद्यार्थियों और आमंत्रित व्यक्ति को साला उपयोग की वस्तुएं भी वितरित करेंगे।