मंत्री सारंग ने Zika Virus समेत कई मुद्दों को लेकर जारी किए बयान, विपक्ष की बोलती बंद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 15, 2021

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे के घने बादल अभी भी छाए हुए है। महामारी के संकट के दौरान अब एक नए वायरस अपने पैर पसारने लगा है। जिसके चलते अब मध्यप्रदेश सरकार भी सक्रीय हो गई है। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं, इसके साथ ही अब मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जीका वायरस पर हुए नए शोध पर भी बात कही है।

विश्वास सारंग ने जीका वायरस पर हुए नए शोध पर कहा कि, हमारी सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं किसी भी बीमारी से निपटने के लिए जो भी नया अनुसंधान उसका प्रयोग करें। जीका वायरस से निपटने के लिए बैटरी के माध्यम से सफल प्रयोग हुआ है मध्य प्रदेश में किसका प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सारंग बोले कि, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण दर और नीचे आया है। यह सुखद खबर है लेकिन कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, कोविड प्रोटोकॉल का हम सबको ध्यान रखना होगा।

मंत्री सारंग ने Zika Virus समेत कई मुद्दों को लेकर जारी किए बयान, विपक्ष की बोलती बंद

एमपी की स्थिति ठीक हो रही है इसलिए सिर्फ 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल जाएंगे।इसके साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक साथ कई डॉक्टर छुट्टी पर जाने पर उन्होंने कहा कि यह वहां के मैनेजमेंट को सुनिश्चित करना है, मैं इस विषय पर जरूर बात करूंगा। साथ ही वैक्सीन की कमी के आरोप पर सारंग बोले कि, पहले वैक्सीन का विरोध करते थे यह जनता को गुमराह करते थे कि वैक्सीन मत लगाओ, मध्यप्रदेश में हमने फ़ास्ट डोज का दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, राहुल गांधी हिंदुस्तान के केरल में वायनाड सांसद हैं राहुल गांधी यह बताएं कि वहां कितना वैक्सीनेशन हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस वैक्सीन पर सवाल उठाए लेकिन उससे पहले यह बताएं उन्होंने कितने लोगों को वैक्सीन लगवा दी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बताएं छिदवाड़ा की राजनीति करते रहे निजी सेक्टर से उन्होने कितने लोगो को वैक्सीन लगवाई, जिस राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर राहुल, प्रियंका घूमते है उस फाउंडेशन के पैसे से कितने लोगो को वैक्सीन लगवाई।