कोरोना के बढ़ते मामलों पर SC सख्त, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 22, 2021
Suprime Court

देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सुनवाई की. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि देश को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और आवश्यक दवाओं के मुद्दे पर सुनवाई की. सीजेआई एसए बोबडे ने कहा कि कि अदालत इस मामले की सुनवाई कल करेगी.

सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को कोविड पर एक राष्ट्रीय योजना बनाकर इसे पेश करने या सूचित करने के लिए कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “कोवि़ड-19 संबंधित मुद्दों पर छह अलग-अलग हाईकोर्ट्स का सुनवाई करना किसी तरह का भ्रम पैदा कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट ऑक्सीजन, आवश्यक दवाओं की आपूर्ति और टीकाकरण के तरीकों से जुड़े मुद्दों पर राष्ट्रीय नीति चाहता है. वह कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच लॉकडाउन घोषित करने की हाईकोर्ट्स की न्यायिक शक्ति को भी जांचेगा.”